Surprise Me!

IMA Stands With Protesting Doctors Of Haryana|Mbbs Student Protest In Rohtak|छात्रों को IMA का साथ

2022-11-09 1 Dailymotion

#MbbsStudents #RohtakProtest #IMA<br />हरियाणा के रोहतक स्थित पीजीआई में छात्र बॉन्ड पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं। अब इन छात्रों को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का साथ मिल गया है। बुधवार को आईएमए ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हरियाणा में विरोध कर रहे डॉक्टरों के साथ आईएमए खड़ा है और राज्य की कठोर और दमनकारी कार्यों की निंदा करता है। एसोसिएशन ने हरियाणा के सीएम से मांगों पर विचार करने और बॉन्ड पॉलिसी को समाप्त या संशोधित करने का अनुरोध किया है।<br />

Buy Now on CodeCanyon